नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले खिलाड़ियों के दल की सुविधाओं से संबंधित तैयारियों की आज एक वर्चुअल बैठक में समीक्षा की।
प्रधानमंत्री ओलंपिक दल के खिलाड़ियों से अगले मंगलवार कोे बातचीत करेंगे और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देंगे।
श्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “ टोक्यो जाने वाले भारतीय दल की सुविधाओं से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। लॉजिस्टीक , टीकाकरण और उन्हें विभिन्न मामलों में दिये जा रहे सहयोग पर चर्चा की गई। ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले दल के साथ मैं 130 करोड़ देशवासियों की ओर से 13 जुलाई को बात करूंगा और उन्हें शुभकामनाएं दुंगा। आओ हम भारत की जय जयकार करें। ”
टोक्यो ओलंपिक खेल आगामी 23 जुलायी से 8 अगस्त तक होंगे। भारतीय एथलीटों का 120 सदस्यीय दल 17 जुलाई को टोक्यो के लिए रवाना होगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार ओलंपिक खेल आपात स्थिति में होंगे और स्टेडियमों में दर्शक नहीं रहेंगे। भारत ने कोरोना महामारी की पाबंदियों के चलते खिलाडियों के दल के साथ अधिकारियों का अमला नहीं भेजने का निर्णय लिया है।