पीएम मोदी ने कहा,भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है ये…

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश काे अगले 25 वर्षाें में एनर्जी को लेकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की।

श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आठवीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुये कहा “ भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र।”

उन्होंने कहा “ मैं आज तिरंगे को साक्षी मानते हुए राष्ट्रीय हाड्रोजन मिशन की घोषणा कर रहा हूँ।’’

उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत को एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भर होना अनिर्वाय है। इसलिए आज भारत को संकल्प लेना होगा कि हमें आजादी के 100 साल होने से पहले देश को एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भर बनाना होगा।

Related Articles

Back to top button