पीएम मोदी ने किया इतने फीट के रावण के पुतले का दहन
October 8, 2019
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के द्वारका में रावण के 107 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया. उन्होंने पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. पीएम मोदी के साथ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से की. उन्होंने कहा कि शायद ही 365 दिन में कोई एक दिन हो जहां भारत में कोई उत्सव ना मनाया जाता हो. उत्सव हमें जोड़ते हैं और उमंग भरते हैं. ये हमारे रगों में धड़कता है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश मे उत्सव ही संस्कार, शिक्षा और सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण देते हैं. कला, साधना ने उत्सवों को जीवंत किया तभी हमारे यहां रोबोट नहीं मानव पैदा होते हैं. मोदी ने कहा कि शक्ति की साधना, उपासना और आराधना का पर्व नवरात्रि है. नवरात्रि आंतरिक शक्ति को संचित करने और कमज़ोरियों को दूर करने की साधना है. हर मां बेटी का सम्मान, गर्व और गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है.