बेंगलुरु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बस्वराज बोम्मई की राजनैतिक रणनीति और सूझबूझ की सराहना की, जिन्होंने राज्यसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीन सीटों पर जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी।
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने चुनावों के परिणाम घोषित होन के तुरंत बाद बस्वराज बोम्मई को तुरंत फोन कर विजय में उनकी भूमिका के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा,“भाजपा से राज्यसभा के लिए तीन सदस्यों को निर्वाचित कराने में आपके प्रयास अनमोल थे। कर्नाटक का यह योगदान अच्छे कार्यों को प्रेरित करेगा।”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बस्वराज बोम्मई को फोन कर बधाई दी। उन्होंने कहा,“ आपके कठिन परिश्रम का फल मिला है। आपकी रणनीति कामयाब रही।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्वराज बोम्मई को फोन कर भाजपा के तीन उम्मीदवारों की जीत पर खुशी व्यक्त की क्योंकि पार्टी के राज्य नेतृत्व ने अपने तीसरे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित की, जो संख्या के खेल में एक कठिन राजनीतिक चुनौती थी। उन्होंने कहा,“राज्यसभा में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए कर्नाटक की ओर से यह एक बड़ा तोहफा है।”
गौरतलब है कि कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतीरमण समेत भारतीय जनता पार्टी के तीनों उम्मीदवार तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश चुनाव जीत गये।