Breaking News

पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का सोमवार सुबह अनावरण किया।

प्रधानमंत्री अशोक स्तंभ के पास की गई पूजा अर्चना में भी शामिल हुए।

अशोक स्तंभ के अनावरण के समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे।

श्री मोदी ने इस मौके पर संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के साथ बातचीत भी की।

यह अशोक स्तंभ कांस्य से बना है और इसका वजन 9500 किलोग्राम तथा ऊंचाई साढ़े छह मीटर है। इसे नए संसद भवन की छत के बीचों बीच स्थापित किया गया है। अशोक स्तंभ को इसकी जगह पर रोकने के लिए स्टील का एक मंच बनाया गया है जिसका वजन 65 किलोग्राम है।