Breaking News

पीएम मोदी ने मात्र सस्ती लोकप्रियता के लिये, मोबाइल एप को दिया ‘भीम’ उपनाम-मायावती

mayawatiलखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अब मोबाइल एप ‘भारत इण्टरफेस फार मनी’ के उपनाम ‘भीम’ पर कड़ा एतराज जताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया है।  मायावती ने कहा कि मोबाइल एप को ‘भीम’ का उपनाम देकर इसे डॉ़ अम्बेडकर के नाम से जोड़ना ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ की कहावत को चरितार्थ करने की तरह है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल मोबाइल एप ‘भारत इण्टरफेस फार मनी’ के नाम से लाँच किया गया और उसको ‘भीम’ का उपनाम दे दिया ताकि दलित समाज के लोगों को इसके नाम पर बरगलाया जा सके। ऐसी सस्ती मानसिकता से काम करने की प्रवृत्ति अशोभनीय और निन्दनीय है। वास्तव में यह ना केवल केन्द्र सरकार की ओछी मानसिकता को उजागर करता है बल्कि लोगों की आँखों में धूल झोंकने जैसा है।

मायावती ने कहा कि डॉ़ अम्बेडकर के नाम का अनुचित व कुतर्कपूर्ण इस्तेमाल का प्रयास राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए है। उन्होने कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी के दामन पर लगा दलित व गरीब-विरोधी होने का वर्षो पुराना धब्बा मिटने वाला नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *