नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। धर्मशास्त्र और अध्यात्म के मामलों पर व्यापक जानकारी रखने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सामुदायिक सेवा और सामाजिक सशक्तीकरण को लेकर उनमें जुनून था। उनके परिवार के लोगों और असंख्य शुभचिंतकों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।