पीएम मोदी ने सपा-बसपा की ‘दोस्ती’ पर दिया ये बड़ा बयान…

जौनपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सपा-बसपा’ की ‘दोस्ती’ पर तंज करते हुए कहा कि पांच साल पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि ‘बाप से अधिक जहर’ बेटे में है।
मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में सपा-बसपा गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘पांच साल पहले ही इसी जौनपुर में बहन जी :मायावती: ने कहा था‘‘…. बाप:सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव: से अधिक जहर बेटे :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव: में है … ।’ उन्होंने कहा, ‘तो बहन जी … ये भी तो जनता को बताइए कि क्या आप अब उस जहर को गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित में बांटना चाहती हैं ।’ मोदी ने कहा ‘बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया, वह उन्हें आज नहीं, 23 मई के बाद समझ आएगा ।’