पीएम मोदी ने हासन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया, अनुग्रह राशि की घोषणा की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ कर्नाटक के हासन में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं आशा करता हूँ कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ।“
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50_50 हजार रुपये दिए जाएँगे।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के हासन में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक के भीड़ में घुसने से कई लोगों की मौत हो गई और करीब 20 गंभीर रूप से घायल हो गए।





