नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती (प्रकाश पर्व) के उपलक्ष्य में गुरूवार को उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
कोरोना महामारी के चलते समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी और श्री मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह भी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में इस विशेष अवसर को मानने के लिए साल भर के कैलेंडर पर चर्चा की जायेगी।
केंद्र सरकार ने गत 24 अक्टूबर को उच्च स्तरीय बैठक का गठन किया था, ताकि वह आयोजनों की निगरानी के साथ-साथ श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती की स्मृति से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों को मंजूरी दे सके।