मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपनी ‘आभार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। विधिविधान से पूजन कर वह बड़ालालपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल जाएंगे, जहां उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के कई मंत्री समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
सत्रहवीं लोक सभा चुनाव में भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले श्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान पुलिस लाइन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक की सड़क यात्रा के दौरान उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं। दूसरी बार भारी मतों से वाराणसी से जीत का कीर्तिमान स्थापित करने के बाद यहां की जनता का आभार व्यक्त करने आ रहे श्री मोदी का फूलों की बारिश कर जगह- जगह स्वागत की तैयारी की गई हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को विशेष तरीके सजाया गया हैं।
अधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि श्री मोदी के कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गए हैं। उनके दौरे के मद्देनजर सड़क से यात्रा के दौरान पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से अपराह्न करीब दो बजे के दौरान अलग-अलग समय पर आंशिक रुप से यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि श्री मोदी का रोडशो का कार्यक्रम नहीं है, लेकिन उनके स्वागत की तैयारियों एवं लोगों के उत्साह से लगता है कि उनकी सड़क मार्ग की यात्रा काफी धीमी रफ्तार वाली हो सकती है।