पीएम मोदी व सीएम योगी करेंगे 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल महाकुंभ का उदघाटन

वाराणसी,  धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब खेल की दुनिया में नया इतिहास रचने को तैयार है। सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

काशी के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर की नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भौतिक रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति की उच्चस्तरीय बैठकों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी स्वयं व्यवस्थाओं की कमान संभालकर निगरानी कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की।

आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक में आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जगदीश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।

दूसरी ओर, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर की देखरेख में स्टेडियम को अभूतपूर्व रूप दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button