नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नोटबंदी पर विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष काला धन को लेकर पीएम के बयान पर माफी की मांग पर अड़ा हुआ है। राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्षी सांसदों पर काले धन का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष को सरकार की तैयारियों से दिक्कत नहीं हैं बल्कि नोटबंदी के ऐलान ने उन्हें तैयारी करने का मौका नहीं दिया इसलिए वे लोग भड़के हैं। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नटोबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहें और उनके सवालों का जवाब दें।