पीएम स्वनिधि योजना के विस्तार से रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को होगा फायदा : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के 31 मार्च 2030 तक विस्तारित किये जाने से उत्तर प्रदेश के 1.15 करोड़ लाभार्थियों को लाभ होगा, जिसमें 50 लाख नए रेहड़ी-पटरी दुकानदार शामिल होंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखाा “ अब यह योजना 31 मार्च 2030 तक चलेगी और इसके लिए 7,332 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस विस्तार से लगभग 1.15 करोड़ लाभार्थियों को सुविधा मिलेगी, जिनमें 50 लाख नए रेहड़ी-पटरी व्यापारी भी शामिल होंगे। यह कदम छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन में स्थायित्व लाने की दिशा में एक बड़ी पहल है।”

गौरतलब है कि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने योजना में कई बदलाव भी किये हैं, जिनमे पहली किश्त का लोन अब 10,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया है जबकि दूसरी किश्त का लोन 20,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपए और तीसरी किश्त 50,000 रुपए पर ही बनी रहेगी। जो लोग समय पर दूसरी किश्त चुकाएंगे, उन्हें अब यूपीआई-लिंक्ड रूपे क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इससे उन्हें तुरंत पैसा मिलेगा, चाहे बिज़नेस बढ़ाना हो या निजी जरूरत पूरी करनी हो। सरकार ने डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा देने का फैसला लिया है। विक्रेताओं को अब थोक और खुदरा लेन-देन पर 1,600 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button