पीओके वापस ले सरकार,सपा साथ खड़ी: शिवपाल यादव

गोण्डा, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अब पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) को वापस लेने का समय आ चुका है और सपा इस मुद्दे पर पूरी तरह सरकार संग खड़ी है।

शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा,“अब पीओके को वापस लेने का समय आ चुका है और सपा इस मुद्दे पर पूरी तरह सरकार संग खड़ी है।”

उन्होंने पाक को घेरने के सवाल पर कहा कि बीते चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वादा किया था कि वह पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरकार को हर उस क्षेत्र पर कार्रवाई करनी चाहिए, जहां भारत की जमीन पर कब्जा है। हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, लेकिन उन्हें वादों को निभाना होगा।

केन्द्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले का क्रेडिट लेने के चक्कर में श्री यादव ने कहा कि जातीय जनगणना समाजवादी पार्टी की पुरानी मांग रही है। दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग को उनका अधिकार मिलना चाहिए। भाजपा सरकार ने दबाव में आकर जनगणना की घोषणा की है।

देवीपाटन मंडल के बहराइच जिले में लगने वाले दरगाह मेले को स्थगित करने पर श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मदरसों पर कार्रवाई और बहराइच के प्रसिद्ध दरगाह मेले पर रोक लगाकर प्रदेश सरकार धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला कर रही है। पांच सौ वर्षों से चला आ रहा दरगाह मेला बंद करना एक पक्षपाती निर्णय है। भाजपा के लोग एक बात कहते हैं और करते कुछ और हैं।

Related Articles

Back to top button