आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आज की तारीख में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। प्रशान्त किशोर पार्टी के नेता नही चुनाव कैम्पेन के रणनीतिकार है। गठबन्धन में मीडिया की खबर है। भाजपा मार्केटिंग और हवा में चल रही है जबकि कांग्रेस जमीन स्तर पर चल रही है। उक्त बाते कांग्रेस पार्टी के राष्टीय सचिव व यूपी प्रभारी राना गोस्वामी ने कही। नगर के लोकनिर्माण विभाग के डाक बगले पर पहंुचे यूपी प्रभारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के यूपी प्रभारी राना गोस्वामी ने कहा कि वे पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर राहुल गांधी की किसान यात्रा को गांव-गांव तक पहुंचाने का जो काम कार्यकर्ता कर रहे हैं उनको देखने और उनकी हौसला आफजाई के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा हवा में और मार्केटिंग के सहारे महौल खड़ा करना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी जमीन पर काम कर रही है।
पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जितनी मेंहनत इस बार कर रहे, ऐसी मेहनत उन्होने कभी नही की थी। गठबन्धन के सवाल उन्होने कहा कि राजनीति में कुछ न कुछ होता है लेकिन आज की तारिख में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। वही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 राजेश मिश्रा ने कहा कि गठबन्धन मीडिया के द्धारा छन कर आ रहा है। प्रशान्त किशोर किस-किस से मिल रहे है यह उनका विषय है। अगर पार्टी को गठबन्धन करना होता तो शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष, जनरल सेके्रटरी बात करते। प्रशान्त किशोर पार्टी के नेता नही है वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार के रणनीतिकार है । उनका काम चुनाव में प्रचार के लिए रणनीति बनाना है वह वे कर रहे है। वे किस-किस से मिल रहे, क्या बात कर रहे है यह उनका विषय है।