नई दिल्ली, प्रो रेसलिंग लीग का दूसरा सीजन दो जनवरी से शुरू होने वाला है। लीग की उत्तर प्रदेश फ्रेन्चाइजी ने मंगलवार को प्रो रेसलिंग लीग-2 (पीडब्लूएल) के लिए अपनी टीम का नया लोगो लांच किया। इसके साथ ही यूपी दंगल ने अपनी टैग लाइन ’नया जोश नया दंगल’ भी जारी की। इस मौके पर टेन स्पोर्ट के स्पाॅनसर ब्रजेश, स्लिवर मेडलिस्ट पहलवान अमित दहिया, विख्यात पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगट उनकी पुत्री व महिला पहलवान गीता फोगट, बबीता फोगट, टीम के मालिक हनी कतियाल, काॅमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट अमीत दनकर प्रोस्पोर्टीफाई विशाल गूरन्नी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर महावीर फोगट की आवाज में टीम की एक वीडियो भी लांच किया गया। यूपी दंगल की टीम देशी और विदेशी पहलवानों के अनूठे मिश्रण के साथ कुश्ती के इस महादंगल में उतर रही है। पीडब्लूएल के इस दंगल में यूपी की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। टीम में फोगट बहनों के साथ-साथ रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मारिया माॅमसुक (75 कि.ग्रा.) हैं, जिनसे टीम की महिला विंग काफी मजबूत है। पुरुष बर्ग में दो बार के काॅमनवेल्थ विजेता मौसम खत्री (97 कि.ग्रा.), अमीत दनकर, अमीत दहिया इत्यादी बाकी टीमों के पहलवानों को धूल चटाने के लिये तैयार हैं।
इस मौके पर टीम के मालिक हनी कतियाल ने कहा कि मैं पीडब्लूएल के पहले सीजन से काफी प्रभवित हुआ और मुझे बहुत खुशी है कि मैं यूपी जैसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। टीम की कप्तान गीता फोगट ने कहा की ’पीडब्लूएल का हिस्सा होने पर बेहद खुश हूं। मेरी टीम और मैं लीग मैचों में अपना 100 प्रतिशत देने को पूरी तरह से तैयार हैं। जाने-माने पूर्व पहलवान महावीर फोगट ने भी अपनी टीम की प्रशंसा की। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर फोगट, गीता और बबीता ने अपनी जिंदगी पर बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दंगल से भी जुड़े सवालों के जवाब दिये।