नई दिल्ली, लोकनिर्माण विभाग सेवा ऐप्प के जरिए लोगों की परेशानियों का हल नहीं हो पाने पर चिंता जताते हुए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने अपने इंजीनियरों को निर्देश दिया है कि वह अपने मोबाइल में इस ऐप्प को डाउनलोड करें। विभाग ने एक परिपत्र जारी करते हुए अपने इंजीनियर कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए इस ऐप्प को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें।
पीडब्ल्यूडी सेवा एप्प जनवरी साल 2014 में सड़कों के रखरखाव, सरकारी भवनों, स्ट्रीट लाइटों सहित विभाग की परेशानियों को सुलझाने के लिए जारी किया गया था। हालांकि मौजूदा समय में बहुत ही कम लोग इस ऐप्प का उपयोग कर रहे हैं। परिपत्र में कहा गया है, यह संज्ञान में आया है कि पीडब्ल्यूडी कर्मचारी इस ऐप्प के जरिए दायर की गई शिकायत का जवाब देने के लिए इस ऐप्प का उपयोग नहीं करते हैं। इंजीनियर-इन-चीफ के द्वारा इंजीनियरिंग स्टाफ के सभी कर्मचारियों को इस एप्प को डाउनलोड करने और शिकायतों के समाधान के लिए इस ऐप्प का उपयोग करने के लिए कहा गया है।