हापुड़, यहां पिलखुवा कोतवाली में तैनात एसएसआई मनीष चौहान को पीड़ितों को धमकाने और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पिलखुवा में तैनात एसएसआई पर आरोप था कि उन्होंने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। एक महिला ने एसएसआई से अपने बेटे पर हमले के संबंध में शिकायत की थी।
इसके बाद महिला ने इस बारे में आईजी से शिकायत की। महिला ने सोमवार को एसपी से शिकायत की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसआई मनीष चौहान को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के निर्देश दे दिए है।