पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नए साल में पर्यटकों की भारी भीड़ के दृष्टिगत प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ पर्यटकों को आकर्षित करने को कई विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में देश-विदेश से पर्यटक नए आंग्ल वर्ष का उत्सव मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। वन अधिकारी के अनुसार पर्यटकों के लिए की गई व्यवस्थाओं से टाइगर रिजर्व को विशेष पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिल रही है।
रेंज अफसर सहेंद्र यादव ने बताया कि टाइगर रिजर्व में बच्चों के लिए फेस पेंटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत बच्चों के चेहरों पर वन्य जीवों की पेंटिंग की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका हाउस में पर्यटक बड़ी संख्या पहुंच रहे है। नए वर्ष पर जंगल भ्रमण के लिए सफारी गाड़ियां भी कम पड़ गईं, जिससे पर्यटकों को असुविधा हुई है।
नए वर्ष के अवसर पर प्रथम दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया। गेस्ट हाउस के बाहर रंगोली भी बनाकर पर्यटकों का स्वागत नए और अनोखे तरीके से करने की व्यवस्था की गई है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सभी मार्गो पर सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। पर्यटकों की सुख-सुविधा को दृष्टिगत वन विभाग के कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।