पीवी सिंधु का फाइनल में हमवतन मालविका से सामना

लखनऊ,  पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और युवा मालविका बंसोड़ ने शनिवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु जहां अपनी प्रतिद्वंदी रूस की एवगेनिया कोसेत्स्काया के खेल के बीच में ही चोटिल हो जाने के कारण फाइनल में पहुंचीं, वहीं मालविका ने सेमीफाइनल में हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 19-21, 21-19, 21-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु और मालविका अब 23 जनवरी को फाइनल में भिड़ेंगी।

मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने एमआर अर्जुन और ट्रीसा जॉली की साथी भारतीय जोड़ी को 18-21, 21-18, 21-11 से हराया। वहीं टीएच नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुरजादा की एक अन्य मिश्रित जोड़ी ने भारतीय समकक्ष अक्षन शेट्टी और सिमरन सिंघी को तीन गेमों के संघर्ष में 15-21, 22-20, 21-9 से पराजित किया।

इस बीच पुरुष एकल में मिथुन मंजूनाथ को फ्रांस के अरनौद मर्कले से 19-21,21-17, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि हरिता हरिनारायणन और आशना रॉय की महिला युगल जोड़ी को आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी अन्ना चिंग चेओंग और टीओ मेई जिंग से 18-21, 7-21 से हार नसीब हुई।

Related Articles

Back to top button