पीसीबी के मुख्य जूनियर चयनकर्ता बने रहेंगे बासित अली

basit aliकराची, बासित अली को राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच के पद से हटाने के दो सप्ताह बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मुख्य जूनियर चयनकर्ता के पद पर बहाल कर दिया है। दो जनवरी को पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने बासित को दोनों पदों से हटा दिया था।

बासित और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज महमूद हामिद के बीच नेशनल स्टेडियम पर लड़ाई हो गई थी। हामिद के अनुसार बासित ने उन्हें तमाचा जड़ा था क्योंकि टीवी पर एक टाक शो में उन्होंने बासित की आलोचना की थी। शहरयार ने तब कहा था कि बासित को बदसलूकी की सजा दी गई है और बोर्ड इस तरह का बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं करेगा लेकिन दो सप्ताह के भीतर ही बासित को फिर पद पर बहाल कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button