Breaking News

पीसीबी को सचेत किया था आईसीसी एएसयू ने- फ्लैनगन

कराची,  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई  के प्रमुख सर रोनी फ्लैनगन ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एसीयू को पाकिस्तान सुपर लीग में संभावित स्पाट फिक्सिंग के बारे में पहले ही सचेत कर दिया था। पीसीबी अब तक दावा करता रहा है कि उसके एसीयू अधिकारियों ने फरवरी में लीग में स्पाट फिक्सिंग का खुलासा किया लेकिन इसके विपरीत फ्लैनगन ने लाहौर में मीडिया से कहा कि आईसीसी एसीएसयू ने ब्रिटेन में राष्ट्रीय अपराध एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर पीसीबी की इकाई को सूचित कर दिया था।

फ्लैनगन से सीधा सवाल किया गया था कि पीएसएल में स्पाट फिक्सिंग का खुलासा किसने लिया, उन्होंने कहा, हमने ऐसा किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्पाट फिक्सिंग मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय पंचाट नियुक्त किया जिसकी सुनवाई में पीसीबी की तरफ से गवाह के तौर फ्लैनगन उपस्थित हुए थे।

पाकिस्तान के निलंबित टेस्ट बल्लेबाज शार्जील खान के खिलाफ अब हर दिन सुनवाई कर रहे पंचाट की नियुक्ति पीसीबी ने शार्जील तथा अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों मोहम्मद इरफान, खालिद लतीफ, शाहजैब हसन और नासिर जमशेद को इस मामले में निलंबित करने के बाद की थी। बोर्ड ने इस सप्ताह आलराउंडर मोहम्मद नवाज पर भी दो महीने का प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने स्वीकार किया था पिछले साल आस्ट्रेलिया दौरे में सट्टेबाजों ने उनसे संपर्क किया था।