चेन्नई , तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राम मोहन राव के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे के ठीक एक दिन बाद राव को पद से हटा दिया गया है. गिरिजा वैद्यनाथन को तमिलनाडु का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है.
नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का फैसला कल आयकर विभाग की छापेमारी के बाद लिया गया है. राव ने इसी साल जून में तमिलनाडु के मुख्य सचिव का पदभार संभाला था. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव के घर और दफ्तर पर तलाशी ली और अफसरों ने 48 लाख रुपये के नये नोट और सात किलोग्राम सोना जब्त करने का दावा किया. इसके अलावा करीब पांच करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया.
सीआरपीएफ के करीब 35 जवानों के साथ आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारियों के दल ने बुधवार की सुबह छह बजे से छापेमारी शुरू की और मुख्य सचिव पी राम मोहन राव, उनके बेटे विवेक पापीसेत्ती और कुछ रिश्तेदारों के चेन्नई और आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित ठिकानों समेत 15 जगहों पर तलाशी ली. आंध्र प्रदेश के चित्तूर में विवेक के ससुर के यहां भी तलाशी ली गयी.