Breaking News

पी.वी. सिंधु बनी ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

India's V. Sindhu Pusarla returns a shot to Spain's Carolina Marin during the women's badminton singles gold medal match at the 2016 Summer Olympics in Rio de Janeiro, Brazil, Friday, Aug. 19, 2016. (AP Photo/Vincent Thian)
India’s V. Sindhu Pusarla returns a shot to Spain’s Carolina Marin during the women’s badminton singles gold medal match at the 2016 Summer Olympics in Rio de Janeiro, Brazil, Friday, Aug. 19, 2016. (AP Photo/Vincent Thian)

रियो डी जनेरियो, स्पेन की कैरोलिना मारिन ने महिला बैडमिंटन एकल वर्ग के मुकाबले में भारत की पी.वी. सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. पी.वी. सिंधु को रजत पदक मिला. सिंधु ने एक नया इतिहास रच दिया है. सिंधु ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

पहले गेम में शानदार प्रदर्शन के बाद सिंधु अगले दो गेम में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को जबरद्सत टक्कर दी लेकिन कभी भी बढ़त नहीं बना पाई. दोनों ही गेम में मारिन ने अंतर को बढ़ाए रखा और अंत में तीसरे गेम को 21-15 से जीतकर गोल्ड जीता.

स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मारिन पहले गेम में सिंधु पर हावी थीं और उन्होंने 14-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन पी.वी. सिंधु ने वापसी करते हुए 27 मिनट में 21-19 से गेम अपने नाम किया.दूसरे गेम में मारिन ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त ले ली और इसके बाद आसानी से 21-12 से गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं. यह गेम 22 मिनट तक चला.तीसरे गेम में मारिन ने 21-15 से सिंधु को मात दी. यह गेम 31 मिनट चला. कैरोलिना मारिन ने लगातार दो गेम जीत गोल्ड हासिल किया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *