पुंछ के सामाजिक कार्यकर्ता को मिला PM मोदी का प्रशंसा पत्र

जम्मू,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम’ पहल में भाग लेने वाले जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता नजाकत चौधरी की प्रशंसा की है।

प्रधानमंत्री ने नजाकत के इस पहल की सराहना करते हुए उनके पत्र का जवाब दिया है जिससे उन्हें असम की यात्रा करने तथा इसकी विविधता और संस्कृति का अनुभव करने का अवसर मिला।

प्रधानमंत्री ने पत्र में इस बात की सराहना करते हुए कि नज़ाकत ने असम की अपनी यात्रा का आनंद लिया और आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में इस तरह की और यात्राएँ करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण पहल की सफलता लोगों पर इसके प्रभाव से मापी जाती है।

शिक्षा मंत्रालय की पहल ‘युवा-संगम’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों से लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करना है। विशेष रूप से विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच और उन्हें भारत की विशाल संस्कृति और मूल्यों से परिचित कराना है।

Related Articles

Back to top button