पुत्र ने की लाठी से मार कर पिता की हत्या

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर कस्बे में मंगलवार सुबह एक पुत्र ने अपने वृद्ध पिता पर लाठी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि शिकारपुर कस्बे के मोहल्ला मुफतीबाड़ा में राजपाल नामक एक साठ वर्षीय वृद्ध का मकान है उसका बेटे चेतन से विवाद रहता था और अक्सर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। इसी क्रम में आज सुबह किसी विवाद के बाद चेतन ने लाठी से पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के शव को कपड़े की एक गठरी में बांध चेतन कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया।

सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शिकारपुर कस्बे के 12 खंबा रोड से हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button