सोनीपत, हरियाणा के मुरथल में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक अनूठी पहल करते हुए एक वेबसाईट शुरू की है जिसके माध्यम से गरीब छात्रों को बाजार से सस्ते दाम पर पुरानी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी और कोई अपनी पुरानी पुस्तकें बेचना चाहे तो बाजार के दाम से ज्यादा मूल्य पर पुस्तकें बेच सकेगा।
डीसीआरयूएसटी के सिद्धार्थ रोहिल्लाए अंकुर बंसल व पानीपत से कुशाल दवे ने वेबसाईट बुकबास्केट डॉट इन शुरू की है। उन्होंने बताया कि पुस्तकें ष्नफा न नुकसानष् आधार पर बेची व खरीद जाएंगी और कमाई विज्ञापनों के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुरानी पुस्तकें बाजार में बेचने पर 33 फीसदी मूल्य मिलता है जबकि खरीदने पर 75 फीसदी मूल्य पर मिलती हैं पर उनकी वेबसाईट पर विद्यार्थी पुरानी पुस्तकें 50 प्रतिशत मूल्य के हिसाब से बेच सकेगा और 50 फीसदी मूल्य पर ही खरीद सकेगा। इससे पुरानी पुस्तक खरीदने व बेचने वाले दोनों को ही लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी किताबों का पुनरू प्रयोग करने से हम वृक्षों का संरक्षण भी कर सकेंगे।
रोहिल्लाए बसंल व दवे ने बताया कि वेबसाईट पर पुरानी पुस्तकों के अलावा नोट्सए असाइनमेंटए हस्तलिखित नोट्सए प्रेजेंटेशनएधार्मिक पुस्तकें व प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी निरूशुल्क अपनी पुरानी पुस्तकें देना चाहता है तो वह भी दे सकता है। निरूशुल्क पुस्तकों को आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दिया जाएगा। कुलपति प्रोण्राजेंद्रकुमार अनायत ने छात्रों के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि वह बधाई के पात्र हैं।