लखनऊ, पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर विधानभवन घेरने जा रहे शिक्षकों पर पुलिस लाठीचार्ज में एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये। मृतक डॉ रामाशीष कुशीनगर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे।
विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे टीचर्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें एक प्रवक्ता की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। लाठीचार्ज में रामाशीष को सर में चोट आई और वे वहीं गिर गए। इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लाठीचार्ज में 50 से अधिक अन्य शिक्षक घायल हो गए हैं, जिनका शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। साथी की मौत से उग्र हुए कर्मचारियों ने कई सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारी संगठन ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय बहादुर बंधु ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक विधानभवन घेराव के बाद वापस जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें चोट लगने से कुशीनगर के एक इण्टर कालेज में तैनात अंग्रेजी के शिक्षक रामशीष सिंह (38) की मौत हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से एक करोड़ रुपए के मुआवजे और मृत परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा मामले के दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करके कार्रवाई करने की मांग भी की।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है। वीडियो में पुलिसकर्मी बेदर्दी के साथ टीचर्स पर लाठियां चलाते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी एक टीचर को थप्पड़ मारता हुआ भी दिख रहा है।