इलाहाबाद, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इलाहाबाद मे जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मायावती की इस रैली में लोगों को खूब भीड़ जुटी। कांग्रेस की यूपी प्रत्याशी और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने उस ब्राह्मण महिला को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रत्याशी बनाया है जो जब दिल्ली में सीएम थी तब उसने यूपी की जनता पर दिल्ली को गंदा करने का आरोप लगाया था। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूंजीपतियों से मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।मायावती ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निधाना साधते हुए कहा कि पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा ने प्रदेश की कमान सौंपी है।
इलाहाबाद की महारैली में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बागियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वो अकेले गए। बहुजन समाज बसपा के साथ है। व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए दूसरी पार्टियों के हाथों में खेलने वालों के लिए बसपा में कोई जगह नहीं। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय रैली को संबोधित करते हुए बीएसपी मुखिया ने कहा कि भाजपा की योजोनाओं का गरीबों और किसानों को कोई लाभ नहीं मिला है। स्मार्ट सिटी की रकम का धन्नासेठों को फायदा पहुंचा।