पुराने नोटों की गिनती जारी – आरबीआई

rbiमुम्बई ,  रिजर्व बैंक, आरबीआई ने आज कहा है कि 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में जमा कराये गये 500 और एक हजार रुपये के पुराने नोटों की गणना का काम अभी जारी है और उनके बारे में पहले जारी किये गये आँकड़ों में बदलाव संभव है।
केंद्रीय बैंक ने आज कहा कि पहले जारी किये गये आँकड़े देश भर के विभिन्न करेंसी चेस्टों की अकांउटिंग एंट्री के आधार पर जारी किये गये थे। बैंकों में 500 तथा एक हजार रुपये के पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने की आखिरी तारीख गत 30 दिसंबर को खत्म हो गयी है और अब पहले के आँकड़ों का वास्तव में आये नोटों के साथ मिलान करना होगा ताकि अकांउटिंग के दौरान संभावित चूकों या दोहरी गणनाओं में सुधार किया जा सके। आरबीआई ने कहा कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, जमा कराये गये पुराने नोटों की सही संख्या नहीं बतायी जा सकती।

Related Articles

Back to top button