पुराने नोटों को बदलने का काम अभी भी जारी, एक करोड़ के नोट बरामद
May 4, 2017
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और राजस्व अभिसूचना निदेशालय (डीआरआई) की संयुक्त टीम ने लखनऊ के एक व्यवसायी के यहां छापा मारकर करीब एक करोड़ रुपये के चलन से बाहर हो चुके पुराने नोट बरामद किए हैं।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि मुकेश जिंदल नामक व्यक्ति की लखनऊ के निरालानगर स्थित फर्म एलडीआरसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर एसटीएफ तथा डीआरआई की संयुक्त छापेमार कार्रवाई में 99 लाख 80 हजार रुपये के चलन से बाहर हो चुके 1000 तथा 500 के पुराने नोट बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार पिछले साल नवम्बर में इन नोटों की विधिक मान्यता पहले ही खत्म कर चुकी है। इन पुराने नोटों को बैंक से बदलने की समयसीमा 31 मार्च 2017 थी, मगर एटीएस को सूचना मिली थी कि 500 और हजार रुपये के पुराने नोटों को बदलने का काम अब भी अवैध रूप से चल रहा है।