पुराने नोट बदलने की इजाजत देने पर, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्णय
September 12, 2017
नयी दिल्ली, 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अब बदलने की इजाजत देने पर अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्णय दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने वर्तमान स्थिति को स्पष्ट करते हुये, नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई कर रही संविधान पीठ के फैसले तक इंतजार करने के लिये कहा है।
उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि अलग-अलग मामलों में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अब बदलने की इजाजत देने से अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ओवरसीज सिटीजन्स ऑफ इंडिया ;ओसीआई कार्डधारक महिला की याचिका की सुनवाई के दौरान कहाकि ष्यदि हम एक-एक मामले में इसकी अनुमति देते हैं तो इससे अराजकता की स्थिति पैदा होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्णय देते हुये कहा है कि हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि पुराने नोटों को बदलने की आधिकारिक तारीख समाप्त होने के बाद अलग-अलग मामलों की सुनवाई करना उचित नहीं होगा।