नयी दिल्ली , पुराने वाहनों के खरीद बेच का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम पर बिकने के लिये आने वाहनों की जांच पड़ताल के लिए अब तक 1400 से अधिक प्रमाणित निरीक्षक जुड़ चुके हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इससे देशभर में 500 से अधिक पिन कोड तक उसकी सीधी पहुंच हो गयी है। इस ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस ने विशेष रूप से ईको निरीक्षण से संबंधित अपने विकास के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 25 करोड़ रुपये निवेश का प्रावधान किया है।
ड्रूम ने ईको के जरिये स्वतंत्र निरीक्षण सेवा में प्रवेश करने की भी योजना बना रहा हैए जिससे लोग भुगतान कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकें और अपने वाहनों को ड्रूम पर सूचीबद्ध किये बिना प्रमाणित करा सकें। इसके अलावाए ड्रूम की सोच 500 से अधिक इन.हाउस तकनीशियनों के साथ देश के सभी प्रमुख शहरों में पहुंचना है। उसकी योजना दैनिक 1000 से अधिक निरीक्षणों की एक संयुक्त क्षमता स्थापित करना है।