Breaking News

पुलिसकर्मियों को मिलेगा जन्मदिन पर मुख्यमंत्री का भेजा ग्रीटिंग कार्ड

चंडीगढ़, पंजाब पुलिस में एक नई पहल के तहत 80 हजार पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन पर मुख्यमंत्री का हस्ताक्षरित ग्रीटिंग कार्ड भेजा जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर यह पहल की गई है। पुलिस महानिदेशक वीके भावरा के अनुसार ग्रीटिंग कार्ड पर मुख्यमंत्री और उनके (डीजीपी के) हस्ताक्षर होंगे और संक्षिप्त संदेश में लिखा होगा, “आज आपके जन्मदिन पर हम आपको दिल से बधाई देते हैं और प्रार्थना करते हैं कि आने वाला वर्ष आपके व परिवार के लिए अच्छा स्वास्थ्य व खुशी लाये। हम उम्मीद करते हैं कि लोगों की सेवा करने का अपना फर्ज आप पूरे समर्पण, मेहनत और ईमानदारी से अंजाम देंगे।“

श्री भावरा के अनुसार इस पहल से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और उनके परिवार के सदस्यों में भी एक गर्व की भावना आएगी।