पुलिस उत्पीड़न के विरोध मे, शिवपाल सिंह थाने मे धरने पर बैठे

 

इटावा, वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और जनता को न्याय दिलाने के लिए धरना दिया। शिवपाल अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर के वैदपुरा थाने में पुलिस द्वारा अनावश्यक सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई किये जाने के विरोध में धरने पर बैठे ।

समाजवादी नेता, शारदानंद अंचल की पुण्यतिथि पर, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

मीडिया पर पकड़ बनाने के लिए, अखिलेश यादव को करने होंगे ये काम

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। आम जनता की फरियाद नहीं सुनी जाती है। समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल ने कहा कि यदि उत्पीड़न न रुका तो वह मामले को आगे ले जाएंगे।  शिवपाल पुलिस की कार्यप्रणाली से खासे नाराज नजर आ रहे थे। उन्होने कहा कि अपनों के लिए लड़ना ही समाजवादियों का आचरण है। मुसीबत में पड़े अपने कार्यकर्ता या सहयोगी का साथ न देना कायरता है।

सत्ता जाते ही मुलायम सिंह के घर पर बिजली विभाग का धावा, थमाया लाखों का बिल

 

Related Articles

Back to top button