पुलिस कर्मी के पुत्र ने की आत्महत्या

वडोदरा,  गुजरात में वडोदरा शहर के जवाहरनगर क्षेत्र में पुलिस कर्मी के पुत्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि नीरज पवार (23) ने उंडेरा गांव के एक तालाब में मंगलवार को छलांग लगा दी थी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह नीरज का शव तालाब से बाहर निकाल लिया।

बताया जा रहा है कि वह उंडेरा गांव का ही रहने वाला था और मौके से सुसाइड नोट भी मिली है जिसमें लिखा है कि वह उंडेरा तालाब में कूदने जा रहा है। उसके पिता लक्ष्मीनारायण बी. पवार लालबाग पुलिस थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button