उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव के खिलाफ बस्ती के मुण्डेरवा थाने मंे पुलिस बल को उकसाने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि मुण्डेरवा मंे विजय यादव के खिलाफ पुलिस अध्ािनियम 29 और पुलिस फोर्सेज रिप्टेक्शन आॅफ लाइफ एक्ट 1966 की ध्ाारा 34 का अभियोग दर्ज कराया गया है।
सूत्रो ने बताया है कि आरोप है कि विजय यादव वेलफेयर सोसाइटी के नाम पर पुलिस बल को गुमराह कर रहे है। पुलिस बल मंे अनुशासन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन को किसी भी स्तर पर मान्यता नही प्रदान की गयी है। एसोसिएशन सोशल मीडिया और पम्पलेट के माध्यम से पुलिस कर्मियो सेे आंदोलन मंे सहयोग की अपील कर रहा है जिसमंे एक दिन विभागीय मेस मे भोजन न करने की बात कही गयी है। एसोसिएशन की मांगांे मंे पुलिस अराजपत्रित कर्मचारी, अध्ािकारी और लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर करने और आठ घंटे की डियुटी निधर््ाारित करने की मांग शामिल है।