फर्रुखाबाद, अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला पुलिस ने रविवार तड़के ही घने कोहरे के बीच विभिन्न थाना क्षेत्रों के बॉर्डर पर शांन्ति सुरक्षा ,कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, संदिग्ध वाहनों का सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कंपिल थाना पुलिस द्वारा अटैना घाट पर बैरियर लगाकर आज तड़के घने कोहरे में सन्धिग्ध वाहनों को रोक-रोक कर चेकिंग की गई। नवाबगंज थाना पुलिस ने, शमशाबाद स्टेशन पर जोरदार चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में फर्रुखाबाद कादरी गेट थाना पुलिस ने गंगा पांचाल घाट एवं रोडवेज बस अड्डे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में आज तड़के संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान में कमालगंज थाना पुलिस ने खुदागंज बॉर्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई।
शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा ढाई घाट बॉर्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों को चेक करने का विशेष अभियान चलाया गया। मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा काली नदी पुल के समीप संदिग्ध वाहनों को रोक-रोककर विशेष अभियान चलाया गया। इसके साथ ही अन्य थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए, संदिग्धों एवं वाहनों को का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।