पुलिस की बर्बरता बर्दास्त नहीं, रिपोर्ट आने पर होगी कठोर कार्रवाई: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा है कि पुलिस की बर्बरता बर्दास्त नहीं की जाएगी। रिपोर्ट आने दीजिए। दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लाठीचार्ज में घायल हुए कार्यकर्तावों से शताब्दी अस्तपाल में मिलने के बाद केशव मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं।
केशव मौर्य ने कहा, “ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक बहुत ही जिम्मेदार और संस्कारित छात्र संगठन है। इसके कार्यकर्ता भी संस्कारित हैं और अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हैं। अगर किसी तरह की समस्या थी ए उसको संगठन उठाने का प्रयास कर रहा था तो इसमें कोई ग़लत बात नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने कार्यकर्तावों को बर्बर तरीके से पीटा वो सही नहीं है। जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।जितने भी कार्यकर्ता घायल हैं उन सभी का इलाज किया जाएगा ताकि वे जल्द से जल्द ठीक हो सकें।
केशव मौर्य ने अपनी सरकार की पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस के पास शांति व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी है। लेकिन बर्बरता पूर्ण तरीक़े से लाठीचार्ज करके किसी का हाथ तोड़ देना, किसी का पैर तोड़ देना उचित नहीं है। जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग़ौरतलब है कि बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एलएलबी पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकृत न होने पर एवीबीपी के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था जिसमे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे । घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की थी।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि समय पर नवीनीकरण न होने से छात्रों का भविष्य अनिश्चित है। अवैध वसूली और छात्रों की मांगों को दबाने जैसे मामले भी सामने आए हैं जिनकी गंभीरता से जांच की जाएगी।





