पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

नोएडा, शहर में जीआईपी मॉल के पीछे कथित तौर पर गोकशी कर रहे दो बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए जबकि उनके दो साथी भाग निकले। गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज यहां बताया कि दोनों घायल बदमाशों को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आज तड़के गश्त पर निकली थाना सेक्टर 39 पुलिस को जीआईपी मॉल के पीछे कब्रिस्तान के पास 4 लोग अंधेरे में संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। टोके जाने पर उन्होंने पुलिस दल पर गोली चलाई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें नाजिम और फरमान नामक बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों नयी दिल्ली के बटला हाउस के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि इनके दो साथी नौशाद और कामिल भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से कटा हुआ गोवंश, दो तमंचे, कारतूस, औजार, रस्सी और एक ऑटो रिक्शा बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button