अमेठी , उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस ने रविवार को एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया , साथ ही मौके से भारी तादात में अवैध असलहे और उपकरण बरामद किये।
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के इन्हौना क्षेत्र के गंदा नाले के पास स्थित खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने आज भंडाफोड़ किया । पुलिस टीम इस्लाम गंज चौराहे पर मौजूद थी,तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गंदा नाला के पास स्थित खण्डहर के एक कमरे में दो लोग भट्टी जला कर अवैध शस्त्र बना रहे हैं।
उक्त सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर अचानक दबिश देकर घेरकर दो व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम विजय लोहार उर्फ बिजली पुत्र कल्लू लोहार निवासी अढ़नपुर थाना भाले सुल्तान जनपद अमेठी बताया। तलाशी के दौरान एक तमंचा चार जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम कल्लू लोहार पुत्र बाबू लाल निवासी अढ़न पुर थाना भाले सुल्तान जनपद अमेठ बताया।
आरोपियों के पास से तलाशी में एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे व मौके पर कमरे की तलाशी से एक झोला व प्लास्टिक की चटाई पर 02 अदद 12 बोर व 01 अदद 315 बोर तमंचा, 01 अदद धौंकनी, 12 अदद नाल 12 बोर, 40 अदद स्प्रिंग, 08 अदद लोहे की पत्ती, 03 अदद पेंच, 02 अदद हथौड़ी, 01 लोहे का ठीहा, 01 बसुला, 02 पेचकस, 01 प्लास, 01 लोहे की आरी. 02 छेनी, 02 हैनर, 02 लकड़ी की बट, 01 लकड़ी की बॉडी, 02 लोहे की समसी, 01 लोहे की डाई, रेगमार्क, लोहे का बरमा आदि अन्य भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। मौके से बरामद मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर (बिना नंबर प्लेट) के कागज मांगने पर दिखा न सके।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ इन्हौना थाने में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया।