लखनऊ, पुलिस आचार संहिता के नियमों का पालन नही कर रही है वह सिर्फ रौब गांठ रही है और कभी किसी से भी अभद्रता कर देती है। पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई और एसएसपी के आश्वासन के बाद वह शांत हुई।
हजरतगंज चौराहे पर गुरुवार को यातायात पुलिस आरटीओ विभाग के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान चौराहे से निकल रही सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा की कार पुलिस ने रोक ली। सपा विधायक आचार संहिता लागू होने के बाद भी कार में हूटर लगाये हुए थीं, इस पर पुलिस चालक का चालान काटने लगी तो विधायक ने इसका विरोध किया।
देखते ही देखते पुलिस व सपा विधायक में तीखी नोकझोक हो गई। इसके बाद विधायक ने यातायात पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई। मामले की जानकारी होने पर सम्बधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शांत कराने की कोशिश शुरु कर दी। फोन पर एसएसपी के आश्वासन के बाद सपा विधायक धरना खत्म कर अपनी कार में बैठकर चली गई।