लखनऊ, पुलिस ने फांसी लगाकर जान दे दी. कानपुर में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या कर लिया है. फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के रहने वाले सिपाही नीरज पिछले कई महीनों से मानसिक दबाव में थे. जिसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक नीरज कानपुर की पुलिस लाइन में तैनात था.
मृतक सिपाही नीरज कायमगंज कोतवाली के ग्राम पदम नगला निवासी शेर सिंह के पुत्र था. वह मंगलवार को घर आया था. परिजनों ने जब नीरज को फांसी पर लटकते देखा तो उसे तुरंत ही नीचे उतारा. तब तक नीरज की मौत हो चुकी थी. नीरज की मौत से उसकी पत्नी सोनी सभी परिजनों का बुरा हाल है. भाई पंकज ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पंकज ने पुलिस को अवगत कराया कि भाई ने छत के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतक सिपाही नीरज के चाचा ने बताया कि वह काफी डिप्रेशन में रहेता था. वहीं सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया. पुलिस ने घटना को छिपाये रखा. कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामसेवक वर्मा ने नीरज के शव का पंचनामा भर सांय पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया. बताया गया है कि नीरज के एक छोटी बेटी है. पुलिस अभी इस मामले पर बोलने को तैयार नही है.