मुंबई/नई दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि वह उनके खिलाफ राजद्रोह का आरोप दर्ज करने के 11 महीने बाद भी आरोप-पत्र दायर क्यों नहीं कर रही। शुक्रवार को शहर में अनुबंध पर काम करने वाले सफाईकर्मियों के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए यहां आए कन्हैया ने कहा, मैं आपसे पूछना चाहता हूं मोदी जी, पुलिस ने मेरे खिलाफ अब तक आरोप-पत्र दायर क्यों नहीं किया, जबकि 11 महीने बीत चुके हैं?
पुलिस ने मुझे दी गई जमानत का विरोध क्यों नहीं किया? कन्हैया ने कहा, (संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने के लिए बुलाई गई रैली) बैठक में हिस्सा लेने वाले अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया और उन्हें जेल में नहीं डाला गया। उन्होंने कहा, हां, मैंने नारेबाजी की। लेकिन देश के खिलाफ नहीं..बल्कि मैंने मोदी जी और आरएसएस के खिलाफ नारे लगाए और भविष्य में भी ऐसा करूंगा।