एटा, उत्तर प्रदेश में एटा जिले के रिजोर क्षेत्र में तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत हो गयी जबकि जीप पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि बीती देर रात पुलिस जीप में सवार होकर दो आरक्षी और एक ड्राइवर हेड कांस्टेबल रात्रि गश्त को निकले थे कि एटा शिकोहाबाद रोड पर फफोतु के निकट इसन नदी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार वाहन के सामने आ गया। टक्कर के बाद पुलिस जीप भी संतुलन खोती हुई खाई में जाकर पलट गई जिससे तीन पुलिस कर्मी घायल हुए है जिनमे दो गंभीर हैं। तीनो घायल पुलिस कर्मियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उन्होने बताया कि बाइक में सवार अमित, पत्नी मनीषा और पुत्र दिव्यांश की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गयी। अमित पिलुआ थाना क्षेत्र के पुठिया गाँव स्थित अपनी ससुराल से रिजोर थाना स्थित खुशालगढ़ अपने घर बाइक से पत्नी और बच्चे के साथ जा रहे थे।
एसएसपी ने तीनो सिपाहियों की हालत गंभीर देख तत्काल आगरा मेडिकल कॉलेज को रेफर कराया। उन्होने बताया कि बाइक को बचाने के चक्कर मे टक्कर खाते हुए पुलिस की जीप खाई में पलट गई जिसमें एक चालक हेड कांस्टेबल, दो आरक्षी घायल हो गए जिनमे दो की हालत गंभीर है,एक आरक्षी साधारण घायल है।