पुलिस व्यवस्था में बदलाव, 7 आईपीएस अफसरों का तबादला
August 16, 2016
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद को झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह मनोज तिवारी का स्थान लेंगे जिन्हें सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गयी है। उन्होंने बताया कि ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मुहम्मद इमरान को इसी पद पर देवरिया भेजा गया गया है। वह प्रभाकर चौधरी का स्थान लेंगे जिन्हें बलिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के सेनानायक राजू बाबू सिंह को बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक पद पर नयी तैनाती दी गयी है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध आईपीएस अफसर को मुख्यालय में ही पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) के पद पर तैनाती दी गयी है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक (रूल्स एवं मैनुअल) प्रमोद कुमार तिवारी को अपर पुलिस महानिदेशक (होमगार्डस) के अतिरिक्त पदभार से मुक्त कर दिया गया है।