Breaking News

पूजा करने आयी महिला से पुजारी ने किया बलात्कार …

नोएडा , यहां के एक प्राचीन मंदिर के मुख्य पुजारी ने एक महिला के साथ कथित बलात्कार किया। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है। घटना थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव धूम मानिकपुर की है।

पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा अवनीश कुमार ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव धूम मानिकपुर में एक प्राचीन मंदिर है । इस मंदिर में स्वामी कन्हैया नंद काफी दिनों से पुजारी के रूप में काम कर रहा था। सीओ ने बताया कि श्रीमती कृष्णा नामक महिला ने आरोप लगाया है कि वह 9 जुलाई को अपनी देवरानी के साथ मंदिर में पूजा करने गई।

उन्होंने बताया कि उसका कहना है कि पुजारी ने उसे अपने कमरे में बुलाया तथा उसके साथ बलात्कार किया। सीओ ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के समय से ही पुजारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।