नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान विरोधी है और वह बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी का अपमान करती है इसलिए कांग्रेस देश के हर जिले में चौपाल लगाकर देशवासियों को बताएगी कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कैसे गांधी जी और अंबेडकर का अपमान करती है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 दिसंबर को संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने भीम राव बाबा साहेब अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
हमें उम्मीद थी कि गृह मंत्री माफी मांगेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे लेकिन श्री मोदी ने गृह मंत्री का साथ दिया और अंबेडकर के अपमान में साझेदार बने। बेलगावी की बैठक में भी यह मुद्दा उठा और तय किया गया कि पूरे देश में हम ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत हम हर जिले में चौपाल लगाकर लोगों को बताएंगे कि अंबेडकर का अपमान और संविधान को नीचा दिखाने का काम भाजपा आरएसएस दशकों से करती आई है।
श्री खेड़ा ने कहा, “आज हम ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान का पैम्फलेट जारी कर रहे हैं। ताकि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ तथ्यात्मक तरीके से यह बताया जा सके कि कैसे देश की 90 प्रतिशत आबादी के खिलाफ भाजपा साजिश रच रही है। बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान या उनके खिलाफ साजिश इस देश के 90 प्रतिशत लोगों के अधिकारों का हनन है, उस पर चोट है। यह देश संविधान से चलेगा। मुंह में संविधान और बगल में मनुस्मृति लेकर भाजपा नहीं घूम सकती है। देश में दलितों और आदिवासियों के साथ भाजपा न केवल सरेआम अन्याय करती है, बल्कि उनके कानूनों को भी कमजोर करती है। भाजपा संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी है और उसने हमेशा अंबेडकर का अपमान करती आई है, लेकिन हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
उन्होंने कहा, “आरएसएस ने 30 नवंबर 1949 को अपने मुखपत्र ऑर्गनाइजर में संविधान को अभारतीय बताया था। जब अंबेडकर महिलाओं के समान अधिकार की बात करते थे तो रामलीला मैदान में आरएसएस ने अंबेडकर का पुतला जलाया था। आज न सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर, बल्कि गांधी जी की विरासत पर भी हमला बोला जा रहा है।
भाजपा को आत्मविश्वास था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पार सीट लाकर संविधान बदल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लेकिन अगर ऐसा होता तो न सिर्फ संविधान बदलते, बल्कि नोटों से महात्मा गांधी जी का चित्र भी बदल जाता। जिन महात्मा गांधी को पूरी दुनिया आदर्श मानती है, उन गांधी जी को उनके देश का सत्तारूढ़ दल ही धीरे-धीरे हटाने की साजिश रच रहा है इसलिए कांग्रेस अंबेडकर और गांधी जी की विरासत को संजोकर आगे बढ़ रही है।”