नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा कि सघन टीबी मुक्त अभियान देश सभी जिलों में चलाया जाएगा।
जगत प्रकाश नड्डा ने यहां विश्व टीबी दिवस पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन रणनीति ‘सम्पूर्ण समाज’ और ‘सम्पूर्ण सरकार’ के दृष्टिकोण पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सघन टीबी मुक्त अभियान का विस्तार देश के सभी जिलों में किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभियान के अंतर्गत चिन्हित जिलों में 13.46 लाख से अधिक निक्षय शिविर – सामुदायिक जांच और जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिससे करोड़ों लोगों तक सीधे टीबी की आवश्यक सेवाएं पहुंचाई गईं हैं।
उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पूरे भारत में 12.97 करोड़ लोगों की टीबी के लिए जांच की गई और 7.19 लाख से अधिक टीबी रोगियों को अधिसूचित किया गया। उन्होंने कहा कि लगभग 2.85 लाख अधिसूचित रोगी लक्षणहीन थे, जो अभियान की स्तरीकृत जांच रणनीति के बिना पता नहीं चल पाते।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता जताई और कहा कि सघन टीबी उन्मूलन अभियान में अत्याधुनिक तकनीकों और नवाचार को शामिल किया गया। इससे अभियान को भौगोलिक बाधाओं को पार करने और दूरदराज के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जांच और निदान सेवाएं लाने में मदद मिली।
उन्होंने कहा कि 13.46 लाख से अधिक निक्षय शिविर, या सामुदायिक जांच और जागरूकता शिविर आयोजित किए गये और सीधे टीबी की आवश्यक सेवाएं पहुंचाई गईं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में टीबी उपचार का दायरा 59 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि 12.97 करोड़ लोगों की टीबी के लिए जांच की गई और 7.19 लाख नए मामले सामने आए। अधिसूचित टीबी मामलों में से लगभग 2.85 लाख ऐसे मामले थे जिनमें कोई लक्षण नहीं थे, जो अभियान की स्तरीकृत जांच रणनीति के बिना पता नहीं चल पाते। अभियान में 5,000 से अधिक विधायकों और 10,000 ग्राम पंचायतों ने भाग लिया। उन्होंने मंत्रालय की इस अभियान को देश भर में फैलाने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टीबी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने भारत के सभी जिलों में टीबी उन्मूलन अभियान को और आगे बढ़ाया जायेगा ।
जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि 22 मंत्रालयों ने 100 दिनों के अभियान में सहयोग किया और 30,000 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस साझा अभियान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि केवल 100 दिनों में 1,05,181 से अधिक नए निक्षय मित्रों ने पंजीकरण कराया है और टीबी रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच 3,06,368 से अधिक खाद्य टोकरियाँ वितरित की हैं।